Exploring Vishad Yoga: Overcoming Challenges of Saturn + Moon Alignment in Vedic Astrology
Understand Vishad Yoga, often mistaken for Vish Yoga, as described in the Bhagavad Gita. Seek guidance from a Guru to overcome this challenging alignment of Saturn and Moon. Practice selflessness and righteousness. #VishYoga #VishadYoga #SaturnMoon #VedicAstrology
शनि चंद्र का योग को बहुत लोग विष योग बोलते है , लेकिन यह विष योग नहीं बल्कि विषाद योग है। विषाद योग एक मिनट में समझ आ जायेगा जब आप अर्जुन की स्तिथि गीता के चैप्टर प्रथम श्लोक 28 से 46 में वर्णन है , विषाद योग से पीड़ित है।
न काङ्क्षे विजयं कृष्ण न च राज्यं सुखानि च |
किं नो राज्येन गोविन्द किं भोगैर्जीवितेन वा || 32||
येषामर्थे काङ्क्षितं नो राज्यं भोगा: सुखानि च |
त इमेऽवस्थिता युद्धे प्राणांस्त्यक्त्वा धनानि च || 33||
इस स्तिथि को केवल एक सद्गुरु ही संभाल सकता है और बहार निकल सकता है। इसलिए जब भी कुंडली में शनि और चंद्र की युति हो ऐसे जातक को नीति और धर्म युक्त को गुरु बनाना चाहिए और सलाह लेती रहनी चाहिए। गीता का पाठ जरूर करना चाहिए। ☺️🙏
#विषयोग #विषादयोग #SaturnMoon #VishadYoga
4 years ago
Comment
Comment Response Powered by DKSCORE AI